किसी भी गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक कैसे निकले?
Vocalremover.org एक वेबसाइट है जिसकी मदद से आप किसी भी गाने के vocal या Music (गाने के बोल) को निकाल सकते हैं, जिसका सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक बचता है।
किसी भी गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक कैसा निकले?
1. सबसे पहले आपको Vocalremover.org पर जाना है,
2. अपना गाना अपलोड करना है,
3. और vocal या Music का sound पूरा कम कर दीजिये
4. इसके बाद आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगा,
जहां से आप बैकग्राउंड म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।